बाराबंकी के कोतवाली टिकैतनगर क्षेत्र के चांदामऊ गांव में रविवार को एक युवक का शव गांव के पुराने कुएं में मिला। मृतक की पहचान 32 वर्षीय लाल बहादुर, पुत्र सतगुरु, निवासी बादशाह नगर के रूप में हुई है। वह पिछले पांच दिनों से लापता था। सूचना मिलते ही सुखीपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, लाल बहादुर चांदामऊ स्थित गौशाला में काम करता था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से गौशाला नहीं पहुंचा था, जिससे ग्रामीण चिंतित थे। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लाल बहादुर नशे का आदी था। वह रोजाना उसी रास्ते से गुजरता था जिसके किनारे यह पुराना कुआं स्थित है। पुलिस को आशंका है कि रात के समय कम रोशनी के कारण उसका पैर फिसल गया होगा और वह कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। स्थानीय पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण।
https://ift.tt/BG3nxYK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply