बाराबंकी जिले की रामनगर तहसील के ग्राम पंचायत हथोइया के मजरा धौरछिया में रविवार रात करीब 3:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में एक गरीब परिवार का छप्परनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घर में बंधी एक भैंस और उसके दो बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए। यह आग रामनगर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत ग्राम निवासी रामशंकर पुत्र तुलसीराम के घर में लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पीड़ित रमाशंकर और रामवीर ने बताया कि आग में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसमें राशन, चारपाई, संदूक, साइकिल, पंपिंग सेट और भूसे में रखी गेहूं की चार बोरियां सहित गृहस्थी का पूरा सामान शामिल है। इस हादसे में करीब तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
घटना के बाद बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने की सूचना कई बार फोन के माध्यम से बिजली विभाग को दी गई, लेकिन घंटों तक किसी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। करीब 5 घंटे बाद बिजली की सप्लाई काटी गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा घर जल जाने से पीड़ित परिवार बेघर हो गया है। रामनगर की उप जिलाधिकारी गूंजीता अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए तत्काल लेखपाल को मौके पर भेजा गया है और पीड़ित परिवार को राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, पशु चिकित्साधिकारी बसंत राय पाटिल ने चिकित्सकों की टीम भेजकर झुलसे पशुओं का इलाज शुरू कराया है।
https://ift.tt/4jiEob6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply