बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के शहावपुर गांव में प्रेमी संदीप के घर पहुंची ममता की हत्या का मामला अब और उलझ गया है। घटना के 60 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो उसका बैग बरामद कर पाई है और न ही मोबाइल फोन का कोई सुराग मिला है। ये दोनों वस्तुएं पुलिस के लिए एक बड़ी पहेली बन गई हैं। स्थानीय लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई देता है कि सोमवार देर रात जब ममता संदीप के घर पहुंची थी, तब उसके एक हाथ में एक भारी बैग और दूसरे हाथ में मोबाइल फोन था। हालांकि, घटना के बाद से ये दोनों सामान रहस्यमय तरीके से गायब हैं। इस मामले में पुलिस पूछताछ में प्रेमी संदीप ने हत्या का आरोप अपने माता-पिता और बहनों पर लगाया है। वहीं, उसकी बहनों सुधा, निधि, मीरा और कंचन ने अपने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से ममता की हत्या करने का आरोप लगाया है। बहनों ने अपने बयानों में घटना के समय खुद को अलग-अलग स्थानों पर मौजूद बताया, किसी ने वॉशरूम में होने की बात कही तो किसी ने किचन में।
बैग और मोबाइल का अब तक न मिलना पुलिस की जांच को और जटिल बना रहा है। आशंका जताई जा रही है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से इन्हें जानबूझकर गायब किया गया है। इसके साथ ही यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या ममता की हत्या पूर्व नियोजित थी और क्या इस मामले में प्रेमी संदीप की भूमिका संदिग्ध है।
पुलिस महकमे में इन्हीं सवालों पर गहन मंथन चलता रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और मोबाइल व बैग की तलाश तेज कर दी गई है। उनकी मानें तो इन वस्तुओं की बरामदगी से मामले की कई कड़ियां जुड़ सकती हैं और हत्या की असली वजह सामने आ सकती है।
https://ift.tt/s1bA8Fe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply