बाराबंकी के बड़ेल चौराहे के पास फतहाबाद क्षेत्र में संचालित तीन ओयो होटलों को प्रशासन ने सील कर दिया है। इनमें होटल विकास इन भी शामिल है। यह कार्रवाई स्थानीय वार्डवासियों की लगातार शिकायतों के बाद की गई। शिकायतों के आधार पर, सीओ, बड़ेल चौकी पुलिस और नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान, होटल प्रबंधन से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन मैनेजर कोई भी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। दस्तावेजों के अभाव और नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए, नायब तहसीलदार के निर्देश पर तीनों ओयो होटलों को मौके पर ही सील कर दिया गया। इस प्रशासनिक कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया और बताया कि इन होटलों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध दस्तावेजों के संचालित किसी भी होटल या व्यवसाय को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
https://ift.tt/myzM0ST
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply