मसौली थाना क्षेत्र के डडियामऊ गांव में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक बाग में 15 वर्षीय नाबालिग किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मफलर के फंदे से चिलवल के पेड़ पर लटके किशोर की पहचान गांव निवासी मुजीबुर्र रहमान पुत्र बाबू (उम्र लगभग 15 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार, मृतक किशोर सुबह घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे ही थे कि करीब दोपहर 2:50 बजे गांव के कुछ बच्चे बकरियां चराने बाग की ओर पहुंचे। वहां पेड़ से लटकता शव देखकर बच्चों की चीख निकल गई। बच्चे दौड़ते हुए गांव पहुंचे और घटना की जानकारी दी। कुछ ही पलों में यह खबर आग की तरह फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता बाबू ने बताया कि उनका बेटा किसी से कोई विवाद या परेशानी की बात घर में नहीं बताता था। अचानक इस तरह की घटना से पूरा परिवार सदमे में है। मृतक पांच बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर का था। दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि परिवार पर पहले से ही दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है, क्योंकि इसी वर्ष 2 अगस्त 2025 को बीमारी के कारण एक बहन का देहांत हो चुका है। घर में अब छोटा भाई साहिल ही बचा है। घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/PLIk9ts
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply