बाराबंकी में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक की पहचान लालचंद (30) पुत्र रामलखन के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। के मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरसेल गांव का है। घटना उस समय हुई जब लालचंद अपने खेत में दवा छिड़कने के बाद घर लौट रहा था। साढ़ेमऊ नहर पुल के पास पहुंचते ही गांव के ही एक युवक ने पूर्व विवाद के चलते उस पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगने से लालचंद गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि हमलावर फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लालचंद को एम्बुलेंस से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिशें देनी शुरू कर दी हैं। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायल लालचंद की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
https://ift.tt/XZKVzyO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply