बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक पीआरबी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे पायलट होमगार्ड संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ मौजूद सिपाही संदीप कुमार को मामूली चोटें आईं। यह घटना मोहम्मदपुर खाला-झंझरा मार्ग पर फिरोजपुर गांव के पास उस समय हुई जब पीआरबी कर्मी झंझरी गांव में एक कार्यक्रम से ड्यूटी समाप्त कर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही एक पिकअप वाहन की तेज रोशनी के कारण दृश्यता कम हो गई थी। जैसे ही पायलट होमगार्ड संजीव कुमार आगे बढ़े, अचानक एक जंगली जानवर सड़क पर आ गया। जानवर से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में पायलट होमगार्ड संजीव कुमार सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। सिपाही संदीप कुमार सड़क किनारे खाई में जा गिरे, हालांकि उन्हें मामूली चोटें ही आईं। हादसे की सूचना मिलते ही अन्य पीआरबी कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने संजीव कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सिपाही संदीप कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर फतेहपुर कोतवाल संजीत कुमार सोनकर भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उनकी निगरानी में पायलट होमगार्ड संजीव कुमार को परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेजा गया।
https://ift.tt/tvkDVsx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply