कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के दड़ियामऊ पुल के पास सोमवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क के बीचों-बीच सुबह से खड़ी पैरा लदी खराब ट्रॉली के चलते पिकअप और सेंट्रो कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर फंसे रहने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खराब ट्रॉली सुबह से ही सड़क पर खड़ी थी। दिनभर इस मार्ग से अधिकारी, प्रशासनिक अमला और नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष भी गुजरे, लेकिन किसी ने ट्रॉली को किनारे हटवाने की पहल नहीं की। इसी लापरवाही का नतीजा शाम को हुए हादसे के रूप में सामने आया। पुलिस ने खुलवाया रास्ता, जांच जारी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराने में जुट गई। राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त पिकअप को धक्का मारकर सड़क किनारे कराया गया, तब जाकर मार्ग खुल सका। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/z9rbVXn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply