बाराबंकी में तीन तलाक कानून के बावजूद उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। पल्ली चौराहा लोताबाद निवासी सना फातिमा ने अपने पति मोहम्मद नफीस के खिलाफ तीन तलाक देने, दहेज मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता सना फातिमा का निकाह 22 फरवरी 2025 को कानपुर निवासी स्वर्गीय शकील अहमद की पुत्री के रूप में मोहम्मद नफीस पुत्र रईस अहमद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। लड़की पक्ष ने दान-दहेज और बारातियों के स्वागत की समुचित व्यवस्था की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही मोहम्मद नफीस अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर सना को प्रताड़ित करता रहा और कई बार मारपीट भी की। पीड़िता ने शुरू में यह बात अपने मायके वालों से छुपाई थी। सना फातिमा के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को मोहम्मद नफीस ने बिना किसी विवाद के उन्हें गालियां दीं, हाथापाई की और फिर तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहा। डर के कारण सना ने यह बात भी कुछ दिनों तक मायके वालों से छिपाए रखी। जब उनके मायके पक्ष को जानकारी मिली, तो वे सना को कानपुर ले गए और मौलानाओं/मुफ्तियों से राय ली। कानपुर के क़ाज़ी-ए-शहर मुफ्ती डॉ. यूनूस ओवैसी ने तीन तलाक की पुष्टि की। इसके बाद पीड़िता ने कानपुर के थाना रेल बाज़ार में मोहम्मद नफीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसी क्रम में सना फातिमा शुक्रवार को अपनी अधिवक्ता अंजु पाल और मां के साथ बाराबंकी पहुंचीं और अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
https://ift.tt/jPdmey1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply