समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कई जिलों मे अब भी एसआईआर प्रकिया पारदर्शी तरीके से संपन्न नहीं की जा रही है। बाराबंकी में सभी विधानसभा सीटों पर आप्शन थर्ड पर ही फार्म अपलोड किए जा रहे हैं। वहीं प्रयागराज में एक बूथ से 800 से ज्यादा मतदाता गायब कैसे हो गए? ये सवाल भी समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से पूछा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि बाराबंकी जिले की सभी विधान सभाओं में अधिकांश मतदाताओं के गणना प्रपत्र को थर्ड आँप्शन में सबमिट किए जाने की जाँच करवा कर मानक के अनुसार गणना प्रपत्र को एडिट करवा कर फर्स्ट आँप्शन या सेकेण्ड आँप्शन में सबमिट कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधान सभा में मतदेय स्थल संख्या 211 के लापता मतदाताओं की तलाश किया जाये तथा जनपद मिर्जापुर, भदोंही, रायबरेली, बुलन्दशहर की शिकायतों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही किया जाए जिससे एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके। श्याम लाल पाल ने बताया कि बाराबंकी में सभी विधान सभाओं में बीएलओ अधिकांश मतदाताओं के गणना प्रपत्र को थर्ड आँप्शन में नियमों के विपरीत तरीके से सबमिट कर रहे हैं। जबकि अधिकांश मतदाताओं ने अपना नाम या अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज होने का पूरा विवरण सही ढंग से गणना प्रपत्र में भर कर बीएलओ के पास जमा कर चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलओ ऐप में एडिट का विकल्प दे दिया है। ऐसे में बीएलओ को सबमिट किये गये सभी गणना प्रपत्र की जांच कराई जाए और थर्ड आँप्शन में नियमानुसार एडिट करवा कर फर्स्ट आँप्शन या सेकेण्ड आँप्शन में सबमिट कराया जाये। कहां गए 805 मतदाता सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिमी विधान सभा के मतदेय स्थल संख्या 211 में 2003 की मतदाता सूची में 1501 मतदाता थे बाद में दूसरी मतदाता सूची अपलोड कर दी गई है, जिसमें केवल 696 मतदाता है। इस मतदेय स्थल से 805 मतदाता लापता हो गये जिससे मतदाताओं में बहुत परेशानी हो रही है। भदोही विधान सभा में मतदेय स्थल संख्या 22 व 23 पर मतदाताओं द्वारा 154 गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ के पास जमा करा दिये गये थे अब यह गणना प्रपत्र गायब हो गये हैं। यह गणना प्रपत्र अपलोड भी नहीं किये गये और ईआरओ के पास भी उपलब्ध नहीं है। तत्काल जाँच करवा कर गणना प्रपत्र सबमिट कराया जाये। इसी तरह मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 29, 32, 33, 35 व 50, 83, 84, 91 में बीएलओ द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिया नहीं गया है। ऐसे सभी गणना प्रपत्रो को लापता में सबमिट कर दिया गया है, जाँच करवा कर नियमानुसार गणना प्रपत्र सबमिट कराया जाये। रायबरेली जिले के ऊँचाहार मतदेय स्थल संख्या 329 से 338 तक बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र की रिसीविंग नहीं दी जा रही है, जिससे मतदाताओं को भ्रम है, कि उनका गणना प्रपत्र सबमिट हो गया है अथवा नहीं। वहीं बुलन्दशहर, विधान सभा में मतदेय स्थल संख्या 2 व 6 पर बीएलओ ने समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं का गणना प्रपत्र सबमिट नहीं किया तथा उक्त गणना प्रपत्र को भाजपा नेता को दे दिया गया है। मामला गम्भीर है, तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही किया जाये।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply