बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के पास सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। समीर इंटरनेशनल स्कूल के सामने तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक समेत एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अज्ञात वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा, जिससे लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। कार चालक का शव वाहन के अंदर बुरी तरह फंसा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों की पहचान, घायल का चल रहा इलाज हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कार चालक संतोष पुत्र अमरनाथ मिश्रा और उनकी वृद्ध रिश्तेदार शांति देवी पत्नी अमरनाथ मिश्रा के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार संतोसी कुमारी पत्नी संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सभी पीड़ित गांव सुधीखा, थाना गिलौला, जनपद श्रावस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों को अवगत करा दिया गया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मसौली थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन की पहचान कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/zCELwso
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply