बाराबंकी के थाना घूंघटेर क्षेत्र में एक तालाब से एक गुमशुदा बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय अगने के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव निकलवाने की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह थाना घूंघटेर से करीब 200 मीटर दूर स्थित तालाब में ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। कुछ देर बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक अगने पुत्र विशेषण सीतापुर जनपद के निवासी थे। वह पांच दिन पहले थाना घूंघटेर क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे, जिसके बाद से वह लापता थे। आज सुबह उनका शव तालाब में तैरता हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि जब तक वे मौके पर नहीं पहुंच जाते, तब तक शव को तालाब से बाहर न निकाला जाए। पुलिस ने शव मिलने की पुष्टि की है और मामले में हत्या या आत्महत्या के पहलू पर जांच कर रही है।
https://ift.tt/BohmXZy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply