बाराबंकी में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को दिनभर धूप न निकलने के कारण मंगलवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इस कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य के बराबर हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण रामनगर रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ियों की गति काफी धीमी रही। भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय मार्ग एनएच-28 पर भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे बसों और भारी वाहनों को हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से आगे बढ़ना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन चालकों को विजिबिलिटी सुधरने का इंतजार करते हुए अपने वाहन रोकने पड़े। जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है। सुबह-सुबह लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आगामी दिनों में बाराबंकी सहित आसपास के क्षेत्रों में और भी घना कोहरा पड़ने की संभावना है। साथ ही तापमान में और गिरावट आ सकती है।
https://ift.tt/gCVUWzf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply