बाराबंकी जनपद में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। तड़के से ही रामनगर, महादेवा, रानीगंज, त्रिलोकपुर, रानीबाजार, दलसराय, गणेशपुर, रैलीबाजार और मीतपुर सहित तहसील के सभी गांवों में सफेद चादर की तरह धुंध फैल गई। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे मार्ग भी कोहरे की चपेट में रहे। वाहन चालकों को हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर सावधानी से यात्रा करनी पड़ी। कई स्थानों पर कुछ मीटर आगे तक भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सुनील कुमार ने कहा, ‘कोहरे के कारण आगे का रास्ता बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है, जिससे रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं।’ हालांकि, कोहरे का एक सकारात्मक पहलू भी सामने आया है। ग्राम निवासी पिंकू के अनुसार, यह कोहरा गेहूं की फसल के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। उनका कहना है कि इस तरह की ठंडक और नमी से गेहूं की बढ़वार बेहतर होती है और उत्पादन बढ़ने की संभावना रहती है। कृषि विशेषज्ञों का भी मानना है कि यदि अत्यधिक ठंड या पाला न पड़े तो यह मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल रहता है। कोहरे के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड में और वृद्धि हुई है। सुबह के समय लोग घरों में ही रहे और सामान्य गतिविधियां धीमी रहीं। छोटे-बड़े बाजारों में भी सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा।
https://ift.tt/mKQrHNJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply