बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दलसराय पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना हुई। गोंडा से बाराबंकी की ओर जा रही एक अर्टिगा कार गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना 30 दिसंबर की मध्यरात्रि लगभग 12:40 बजे हुई। अर्टिगा कार (वाहन संख्या यूपी 43 बीके 8241) मनकापुर, गोंडा से खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रही थी। रानी बाजार के पास दलसराय हाईवे पर यह हादसा तब हुआ जब कार चालक ने आगे चल रही गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक के दौरान सामने से एक अन्य वाहन आ गया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया। परिणामस्वरूप, अर्टिगा कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में प्रिय गुप्ता (27, पुत्र सज्जन गुप्ता), शिवम गुप्ता (25, पुत्र लवकुश गुप्ता), रामेश्वर गुप्ता (35), सौरभ (25, पुत्र प्रदीप कुमार सोनी) निवासी मनकापुर, गोंडा, और यश दुबे (पुत्र जितेंद्र कुमार दुबे) निवासी गूंजनपुर, मनकापुर सहित कुल छह लोग घायल हुए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस (यूपी 32 ईजी 5010 के ईएमटी अजय कुमार विश्वकर्मा व पायलट संजय कुमार, तथा यूपी 32 एफजी 0696 के ईएमटी राधेश्याम व पायलट जय सिंह) की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में प्राथमिक उपचार के बाद, घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में अर्टिगा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया है और मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/rf8nvjI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply