बाराबंकी जिले में जारी कड़ाके की शीतलहर ने मंगलवार को एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत किया। भीषण ठंड से बचने के लिए केवल इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। सुबह जब तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, तब शहर के विभिन्न हिस्सों में गाय-बछड़े, कुत्ते और बंदर भी आग की गर्माहट लेते नजर आए। मंगलवार सुबह शहर के सार्वजनिक स्थानों पर जल रहे अलावों के पास कई ऐसे दृश्य देखे गए। दो अलग-अलग जगहों पर गाय-बछड़े लोगों के साथ अलाव के पास खड़े होकर ठंड से राहत पाते दिखे। इसी तरह एक कुत्ता भी आग की आंच के करीब गर्माहट ले रहा था। एक भट्टी के पास तो बंदर और उसके बच्चे भी आग के पास बैठकर ठंड से बचाव करते नजर आए। एक बंदर अपने बच्चों को सीने से लगाए आग सेक रहा था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इतनी भीषण ठंड में जानवर भी बेहाल हैं और गर्माहट की तलाश में इंसानों के पास आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर के कारण जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ है। आवश्यकता न होने पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सुबह के समय अधिकांश लोग घरों में ही रहे। जो लोग बाहर निकले, वे अलाव के सहारे दिन बिताते दिखे। शहर के चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं, जहां लोग घंटों बैठकर ठंड से राहत पा रहे हैं। रिक्शा चालक, ठेलेवाले और मजदूर वर्ग के लोग भी अलाव के इर्द-गिर्द जमा होकर अपना काम-काज कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।
https://ift.tt/IlsAiHJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply