बाराबंकी जनपद के जाफरपुर गांव निवासी 14 वर्षीय गोकुल वर्मा ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। गोकुल का चयन उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम में हुआ है। वह नागेश ट्रॉफी ब्लाइंड क्रिकेट टी20 नेशनल टूर्नामेंट के आठवें संस्करण में बतौर ऑलराउंडर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (UPCAB) के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश के 29 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें छह ग्रुपों में विभाजित किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला उत्तराखंड, तमिलनाडु, गुजरात और आंध्र प्रदेश से होगा। ग्रुप-ए के लीग मुकाबले 15 से 19 दिसंबर 2025 तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित किए जाएंगे। गोकुल वर्मा वर्तमान में कानपुर ब्लाइंड स्कूल में कक्षा 9 के छात्र हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में खेलते हैं और टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। बताया गया कि चार वर्ष की आयु में बीमारी के कारण गोकुल की दृष्टि चली गई थी। ब्लाइंड स्कूल में दाखिले के बाद उन्हें अपने खेल शिक्षक सुनील से ब्लाइंड क्रिकेट की जानकारी मिली। शिक्षक सुनील के मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण से गोकुल की प्रतिभा निखरती चली गई और आज उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है।
https://ift.tt/0P5Wsja
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply