वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आरोप है कि एक युवक ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के पुतले से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मामला तेजी से तूल पकड़ गया। घटना के बाद भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। भीम आर्मी के जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत की तहरीर पर बुधवार को ही फूलपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक वीरेंद्र मिश्रा उर्फ बीरू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार रात पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। हालांकि गुरुवार सुबह तक गिरफ्तारी न होने से लोगों का आक्रोश बढ़ गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग बाबतपुर–जमालपुर मार्ग पर नथईपुर तिराहे पर पहुंचे और सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफ कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। नथईपुर तिराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। फूलपुर थाने के साथ-साथ सिंधोरा और आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। धरना-प्रदर्शन में भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष लवकुश साहनी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ई. नवीन भारत, रूपचंद भारती, सतीश कुमार, लक्ष्मीकांत और राय साहब विद्रोही सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने तिराहे पर जमकर नारेबाजी की। इस संबंध में एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं, जो रात से ही उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/n28Jczp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply