फिरोजाबाद में मंगलवार रात को बाबा नीम करोली के पंडाल में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। आगरा के मनीष शर्मा ने सुंदरकांड का पाठ किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसी क्रम में, बाबा नीम करोरी महाराज की जन्मस्थली अकबरपुर में चल रहे कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने निरीक्षण किया। उन्होंने 28 नवंबर को होने वाले भंडारे के लिए बनाई जा रही पार्किंग का भी जायजा लिया। एसपी सिटी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम जारी हैं। बुधवार शाम को सुधीर व्यास द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 27 नवंबर को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सुबह 11:50 बजे मंदिर परिसर पहुंचेंगे। वे बाबा नीम करोरी के जीवन पर आधारित ‘कॉफी टेबल बुक’ का अनावरण करेंगे। इसी दिन शाम को भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। कमेटी के संदीप भटेले ने बताया कि बाबा नीम करोरी के प्राकट्योत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही काफी टेबल बुक का अनावरण करने के लिए डिप्टी सीएम को यहां पर भेजा है। विगत 19 नवंबर से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में काफी संख्या में क्षेत्र वासियों की सहभागिता रही है।
https://ift.tt/qgFjX68
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply