फिरोजाबाद के गांव अकबरपुर स्थित बाबा नीम करोरी महाराज की जन्मस्थली में गुरुवार रात भक्तिमय माहौल रहा। प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध रखा। भजन गायक लक्खा रात मंच पर पहुंचे। उन्होंने बाबा नीम करोरी को प्रणाम करने के बाद हनुमान भक्ति से ओतप्रोत कई लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए। लक्खा ने ‘हनुमान जी के चरणों में एक फूल चढ़ाना है’, ‘राम सिया राम सिया राम जय जय राम’, ‘हनुमान जी तुमने कैसा करिश्मा कर दिया’, ‘ओ सुन अंजनी के लाला’, ‘राम भक्त हनुमान जी मेरे घर आना’, ‘हनुमान जी आसन पर डटे रहो’ और ‘रोम-रोम में जिसके हनुमान जी बसते हैं’ जैसे भजन गाए। इन भजनों ने पूरे पंडाल में आस्था का संचार किया। 4 तस्वीरें देखिए… इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा के दरबार में दर्शन किए और भजन संध्या का आनंद लिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। देवरात्रि तक श्रद्धालु पंडाल में जमे रहे। आपको बता दें कि कल दिन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी बाबा नीम करोरी महाराज के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की थी।
https://ift.tt/v5hNYMr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply