बाबा नीब करोरी महाराज का 125वां प्राकट्योत्सव फिरोजाबाद की टूंडला तहसील के अकबरपुर स्थित उनकी जन्मस्थली पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 19 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगा। इसमें प्रतिदिन भागवत कथा, भजन संध्या और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम शामिल हैं। 125वें जन्मोत्सव के तहत, 19 नवंबर से 25 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। इसके बाद, दैनिक भजन-कीर्तन और संगीत कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। समारोह के अंतर्गत, 26 नवंबर को भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक सुधीर व्यास अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं, 27 नवंबर को लखवीर सिंह लक्खा हनुमान स्तुति और भजन गायन से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। महाराज का प्राकट्योत्सव 28 नवंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन मनाया जाएगा। इस दिन प्रतिवर्ष की भांति एक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जो दोपहर 11 बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे तक चलेगा। इस विशाल भंडारे में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। देशभर से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद को देखते हुए, जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। आयोजन समिति ने बढ़ती भीड़ के मद्देनजर जन्मस्थली स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की है।
https://ift.tt/MFbJ4Bm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply