नए वर्ष के पहले दिन गुरुवार को लालगंज स्थित बाबा धुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा, जिससे मंदिर परिसर में आवागमन मुश्किल हो गया। सभी आयु वर्ग के लोग साल भर सुख-समृद्धि की कामना लेकर बाबा के दरबार पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए सुबह से ही निगरानी रखी। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। ब्रह्ममुहूर्त से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। मंगल आरती के साथ ही पूरा धाम ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। महंत मयंक भाल गिरी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल, बेलपत्र, पुष्प और प्रसाद अर्पित कर नए वर्ष की शुरुआत बाबा के चरणों में नतमस्तक होकर कर रहे हैं। धाम के गर्भगृह में दर्शन-पूजन का क्रम निरंतर जारी रहा। श्रद्धालु लोहे की कतारबद्ध रेलिंग के बीच से धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए शिवलिंग तक पहुंचे। यहां उन्होंने जलाभिषेक किया और फूल-माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। कई भक्त अपने परिवार के साथ धाम पहुंचे, जिनमें बच्चों के हाथों में पूजा की थाली और वृद्धों की आंखों में भक्ति की चमक स्पष्ट दिखाई दी। बाबा धुइसरनाथ धाम के आसपास के बाजारों में भी खासी चहल-पहल देखी गई। दुकानों पर बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल और फूल-माला खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। कई श्रद्धालु नदियों और तालाबों से जल लाकर पूजा में उपयोग कर रहे थे। भक्तों ने अपने स्तर पर प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था भी की, जिससे कई लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर नए साल की शुरुआत की। धाम के बाहर जाम से राहत के लिए पुलिस तैनात धाम और उससे जुड़े मार्गों पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी लगातार मुस्तैद रहे। बाहरी परिसर से लेकर मुख्य प्रवेश द्वार तक पुलिस के जवान भक्तों को लाइन में लगाने, बच्चों और बुजुर्गों को आगे बढ़ाने और किसी भी अव्यवस्था को रोकने में लगे रहे। कई स्थानों पर बेरिकेटिंग कर रास्तों को एक-एक दिशा में विभाजित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को कतार में रहते हुए सुचारू रूप से मंदिर तक पहुंचने में आसानी हुई। धाम तक पहुंचने वाले मार्गों पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए भी पुलिसकर्मी चौराहों पर वाहनों को नियंत्रित करते दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर, दोपहिया और चारपहिया से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते कुछ समय तक वाहनों की लंबी कतारें भी लगीं, लेकिन यातायात व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल लगाया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हर वर्ष की तुलना में इस बार भीड़ अधिक नजर आई। साथ ही कई श्रद्धालु देर रात तक दर्शन करने की उम्मीद में धाम परिसर में रुके रहे। श्रद्धा, सामूहिक आस्था और उम्मीदों से भरी नए वर्ष की शुरुआत धाम में पूजा-अर्चना के दौरान कई भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने की कहानियां भी साझा कीं। महिलाओं ने अपने परिवार की खुशहाली और संतानों के लिए आशीर्वाद मांगा, वहीं युवा वर्ग अपने लक्ष्य और करियर में सफलता के लिए बाबा के समक्ष नतमस्तक हुआ। बुजुर्गों ने अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की दुआ मांगी। पूरे धाम में भक्ति, संगीत और घंटियों की ध्वनि वातावरण को आध्यात्मिक बना रही थी। फूलों की सुगंध, दीपों की रोशनी और जयकारों के बीच हर चेहरा श्रद्धा से भरा नजर आया। लोगों का कहना है कि बाबा धुइसरनाथ का आशीर्वाद पूरे वर्ष उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखेगा।
https://ift.tt/PYb2Ekg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply