वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में इन दिनों आस्था का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिल रहा है। बीते एक सप्ताह में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। प्रतिदिन औसतन 3 से 4 लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र महाकुंभ जैसा नजर आने लगा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मंदिर के चारों द्वारों से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र स्पर्श दर्शन और प्रोटोकॉल दर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इंड टू इंड बैरिकेडिंग व्यवस्था लागू मुख्य कार्यपालक विश्व भूषण मिश्र ने बताया बताया कि इंड टू इंड बैरिकेडिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है। सभी भक्त झांकी दर्शन कर जिस रास्ते से आए, उसी रास्ते से वापस हो रहे हैं। कुंभ और सावन सोमवार की सभी व्यवस्थाएं फिर से सक्रिय कर दी गई हैं। कुल 500 से अधिक कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी पूरे मंदिर परिसर में तैनात हैं। भक्तों को सुचारु रूप से दर्शन कराया जा रहा है। बाबा विश्वनाथ मंदिर में आम भक्तों को सामान्य कतार से, वहीं कुछ चुनिंदा प्रोटोकॉल भक्तों को 4बी गेट से प्रवेश कराया गया। गोदौलिया की ओर नहीं जाएंगे वाहन नए साल पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी के लिए यातायात डायवर्जन प्लान तैयार किया है। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे। मंदिर क्षेत्र और गोदौलिया की ओर वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि यदि भीड़ सामान्य भी रहती है, तब भी 5 जनवरी तक जगतगंज, लहुराबीर, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज और गोलगड्डा क्षेत्र में बड़े चार वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। ब्रॉडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा और गोदौलिया की ओर भी इन वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। अब बाबा के मंगल आरती का दर्शन करें…
https://ift.tt/NcMYURC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply