कासगंज में हनुमान दल ने जिलाधिकारी प्रणय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आक्रमणकारी बाबर के नाम पर किसी भी निर्माण या संरचना का नामकरण रोकने का आग्रह किया गया है। यह ज्ञापन बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को दिया गया। हनुमान दल ने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के मुस्तफाबाद में बाबर के नाम से मस्जिद बनाने का विरोध किया। संगठन ने अपनी मांग को राष्ट्रीय भावना पर आधारित बताया है। ज्ञापन में कहा गया है कि भारत के इतिहास में बाबर और उसके बाद के शासकों ने भारतीय समाज, संस्कृति, धार्मिक स्थलों और मंदिरों को भारी क्षति पहुंचाई थी। इस क्षति का दर्द आज भी करोड़ों भारतीयों और सनातनी समाज की भावनाओं को आहत करता है। संगठन का मानना है कि भारत ने अनेक मंदिरों के विध्वंस, सांस्कृतिक उत्पीड़न और सामाजिक विभाजन का सामना किया है। हनुमान दल ने तर्क दिया कि भारत में बाबर जैसे विदेशी आक्रमणकारी के नाम को किसी भी रूप में पुनर्जीवित करने का प्रयास रोका जाना चाहिए। हनुमान दल ने अपनी मांग को राष्ट्रहित, सामाजिक तालमेल और ऐतिहासिक न्याय तीनों के अनुकूल बताया है।
https://ift.tt/oA26ClQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply