आगरा में बाबर के नाम बाबरी सार्वजनिक शौचालय बनवाने और टीएमसी से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर की गर्दन काटने पर 51 हजार रुपए के इनाम का ऐलान करने वाले योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर को पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल से बाहर आने के बाद अजय तोमर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। उन्होंने बिना किसी जुर्म के जेल भेजने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पहले बताते हैं क्यों विवाद में आए अजय अजय तोमर ने रविवार को एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने कहा- बाबरी नाम की मस्जिद भारत की धरती पर अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बाबर की असल जगह शौचालय में है। यहां अकबर, औरंगजेब, शाहजहां, हुमायूं, अलाउद्दीन खिलजी सहित अन्य मुगल आक्रांताओं की भी तस्वीर लगाई जाएगी, जिन्होंने भारत में आकर यहां की संस्कृति को सभ्यता को नष्ट करने का काम किया। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने कहा- हिन्दू समाज के सहयोग से, हिन्दू समाज के चंदे से बहुत अच्छा शौचालय बनवाएंगे। बाबर हमारा हीरो नहीं है। हमारे हीरो महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, विक्रमादित्य परमार, पृथ्वीराज चौहान, गोकुला जाट, सूरजमल जाट, स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद सरस्वती और छत्रपति संभाजी महाराज जैसे लोग हैं। अजय तोमर ने कहा- सरकार से हमारी मांग है कि जिस प्रकार से मुर्शिदाबाद में 2 लाख मुस्लिम जो रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। जिनकी मौजूदगी में हुमायूं कबीर ने मस्जिद की नींव रखने का काम किया है। ऐसे लोगों पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए। साथ ही उसमें आए लोगों को गोली मार देनी चाहिए। क्योंकि ये भारत के मुसलमान नहीं है। ये रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठी हैं। बाबर का महिमा मंडन करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे हुमायूं कबीर की गर्दन काटने वाले को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। बाबर, अकबर, औरंगजेब के नाम पर कोई भी सड़क, प्रतिष्ठान बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुझे बिना किसी जुर्म में जेल भेजा गया
अजय तोमर का वीडियो वायरल हुआ। अजय तोमर का कहना है कि 8 दिसंबर को उनके घर पर शमसाबाद थाना प्रभारी आए। उन्हें अपने साथ थाने ले गए। उनसे कहाकि डीसीपी साहब बात करेंगे। थाने पर डीसीपी नहीं थे। थाने में प्रताड़ना दी गई। मेरा जुर्म नहीं बताया गया। मैंने जब जाने को कहा तो मना कर दिया। कहा गया कि सुबह डीसीपी आएंगे तब छोड़ेंगे। मगर, सुबह मुझे प्राइवेट गाड़ी में बैठाकर जबरन अंगूठा लगवाकर मेरा मेडिकल करा दिया गया। इसके बाद मुझे बाह में पेश कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद जेल में प्रताड़ित किया गया। मेरी जाति पूछकर मुझे यातना दी गईं। वीडियो में भावुक हो गए नेता, बोले-अब विरोध नहीं करूंगा
हिंदूवादी नेता अपने वीडियो में भावुक हो गए। उन्होंने कहाकि हिंदुत्व और सनातन के लिए काम नहीं करूंगा। मेरी कोई गलती नहीं था। बाबरी शौचालय बनाने की बात कहने पर जेल भेज दिया गया। मुगलों को आक्रांत कहा गया है। किताबों में बदलाव हुआ है। योगी जी, मोदी जी भी मुगलों को आक्रांत कहते हैं। मैंने कह दिया तो किया गलत किया। मगर, अब नहीं कहूंगा। यूपी में बाबर की बहुत वेल्यू
अजय तोमर ने कहाकि मुझे पता चल गया कि आज भी बाबर की बहुत वेल्यू है। खासकर उत्तर प्रदेश में। अब मैं समझ गया कि कोई विरोध नहीं करना। मैं तो दूसरे हिंदूवादियों से कहूंगा कि आप अभी बचे हुए हो। संभल जाओ। परेशान हो जाओगे। आपको समाप्त किया जा रहा है। अभी तो मुझे शांति भंग में जेल भेजा गया। मैं जेल से छूट गया।
https://ift.tt/4mSge3J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply