6 दिसंबर को जहां पश्चिम बंगाल के पूर्व TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा “बाबरी जैसी मस्जिद” की रखी गई नींव को लेकर आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसका जोरदार विरोध किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले से खोदी गई प्रतीकात्मक कब्र पर TMC विधायक के पुतले को जलाया और शौर्य दिवस मनाने का दावा किया। पूर्व TMC विधायक हुमायूं कबीर ने उस मस्जिद की नींव रखी। जिसे उन्होंने “बाबरी मस्जिद की तर्ज पर” बनाने की घोषणा की थी। इस ऐलान के बाद उन्हें TMC ने पार्टी से बाहर कर दिया था। हालांकि विरोध के बावजूद, भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कबीर ने नींव रखी और कार्यक्रम पूरा किया। इसी के विरोध में आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने उग्र प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने ताजमहल के पास पहले से खोदी गई प्रतीकात्मक कब्र पर हुमायूं कबीर के पुतले को जूते से मारने और आग के हवाले करने का दावा किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह प्रदर्शन उन परंपराओं को याद करने के लिए था, जिन्हें वे 6 दिसंबर को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाते हैं। हिंदू महासभा नेता सौरभ शर्मा और महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि “बाबरी मस्जिद का निर्माण फिर शुरू करने की कोशिश की गई है, और इसे हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा।” सौरभ शर्मा ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में बाबरी जैसी मस्जिद बनाई गई तो संगठन इसे “प्रतीकात्मक रूप से बुलडोजर से गिराने का” आह्वान करेगा। यह बयान现场 पर मौजूद कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाने के लिए दिया गया बताया गया। संगठन का कहना है कि जिस स्थान पर प्रदर्शन हुआ, वहीं पहले एक प्रतीकात्मक कब्र खोदी गई थी। उसी में पुतले को दहन कर दफनाने की प्रतीकात्मक प्रक्रिया की गई। कार्यक्रम में नितेश भारद्वाज और मनीष पंडित द्वारा संचालन किया गया, जबकि सौरभ शर्मा, विशाल कुमार, नंदू भाई, निलेश सिकरवार, राज चौधरी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। पश्चिम बंगाल में मस्जिद की नींव और आगरा में हुए इस प्रदर्शन से राजनीतिक और धार्मिक विवाद फिर से तेज हो गया है। प्रशासन दोनों स्थानों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
https://ift.tt/c6MyNXY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply