लखनऊ के बाजारखाला ओवरब्रिज के पास सोमवार रात तेज रफ्तार में दौड़ रही दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में होटल मैनेजर अभिषेक सिंह (24) की मौत हो गई। हादसे में बुलेट सवार युवक भी घायल हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई कटका खुर्द निवासी अभिषेक नाका स्थित एक होटल में मैनेजर थे। रविवार को वह हरदोई में परिजनों से मिलने गए थे। सोमवार शाम बाइक से लखनऊ लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे ओवरब्रिज मोड़ के पास सामने से आई तेज रफ्तार बुलेट ने अभिषेक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक बाइक से उछलकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते वह मौके पर ही बेहोश हो गए। बुलेट सवार ऐशबाग निवासी ऋषि कुमार भी हादसे में घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों को बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से अभिषेक को हालत नाजुक होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन मंगलवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भाई दीपक ने बताया कि अभिषेक के साथ एक और युवक था, जिसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। हादसे की सूचना उसी अंजान साथी ने फोन करके दी थी। पुलिस तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करेगी। पत्नी और दो बेटे पीछे छूटेअभिषेक के परिवार में पत्नी लक्ष्मी और दो छोटे बेटे कान्हा और शिवाय हैं। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। स्पीड 100 से ज्यादा बताई जा रही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अभिषेक की रेसर बाइक 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार में थी। तभी सामने अचानक बुलेट आ गई और तेज रफ्तार के चलते अभिषेक बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए, जिससे यह भीषण टक्कर हो गई।
https://ift.tt/7hQSGMK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply