लखीमपुर खीरी के गोला वन रेंज में एक बाघ ने सांड पर हमला कर उसे मार डाला। यह घटना भवानीगंज गांव से 100 मीटर दूर जंगल के किनारे एक गन्ने के खेत में हुई। सुबह जब किसान गन्ने की छिलाई के लिए खेत में पहुंचे, तो उन्होंने बाघ को सांड का मांस खाते हुए देखा। किसानों के शोर मचाने पर बाघ गन्ने के खेत में ही दूसरी ओर चला गया। घटना की सूचना गोला वन रेंजर संजीव तिवारी को दी गई। सूचना मिलते ही वे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस कर रही है। स्थानीय लोगों और श्रमिकों ने बताया कि बाघ सांड को करीब 100 मीटर तक गन्ने के खेत के अंदर घसीट कर ले गया था। श्रमिकों ने घसीटने के निशान देखकर बाघ को सांड के पास पाया था। गोला रेंजर संजीव तिवारी ने बताया कि यह मामला जंगल के निकट का है। बाघ जंगल से निकलकर आया था और वापस चला गया है। उन्होंने मजदूरों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी। रेंजर ने कहा कि गन्ने की छिलाई का समय चल रहा है, इसलिए खेत में समूह में और सावधानी से काम करें।
https://ift.tt/1oucq47
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply