बागपत के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। बागपत पहुंचे विधायक ने पश्चिम बंगाल, बाबरी मस्जिद और मुस्लिम समाज को लेकर ऐसे बयान दिए, जिनसे सियासी हलचल तेज हो गई है। योग कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके बयान का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। डगरपुर गांव में आयोजित योग कार्यक्रम में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले मुसलमानों को बांग्लादेश खदेड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा होने वाले लोग ‘बांग्लादेशी घुसपैठिए’ हैं, जिन्हें चिन्हित कर बाहर किया जाएगा। विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान में किसी भी कीमत पर बाबरी मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी। इसके लिए सभी को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। उनके इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच भी चर्चा होती रही। नंदकिशोर गुर्जर यहीं नहीं रुके। उन्होंने लाल किला और ताजमहल को अपने पूर्वजों की निशानी बताते हुए दावा किया कि ताजमहल दरअसल शंकर जी का मंदिर है। इसके साथ ही उन्होंने मक्का को लेकर भी विवादित टिप्पणी की और कहा कि जहां मुसलमान इबादत करते हैं, वह ‘मक्केश्वर महादेव का मंदिर’ है। विधायक ने हिंदुस्तान के मुस्लिम समाज पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पुराने समय में जिन कमजोर हिंदुओं की बेटियों पर जुल्म हुआ, उन्होंने मजबूरी में इस्लाम धर्म स्वीकार किया। इसी आधार पर उन्होंने दावा किया कि हिंदुस्तान का मुस्लिम, मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है। राहुल गांधी पर भी साधा निशाना अपने भाषण के दौरान विधायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने राहुल गांधी के पिता को ‘खान’ बताते हुए उनके पूर्वजों को ‘आक्रांता’ करार दिया। इस बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया और तेज हो गई है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर बागपत के डगरपुर गांव में योग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये सभी बयान दिए। उनके बयानों को लेकर विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना है, वहीं भाजपा संगठन की ओर से भी रुख साफ होने का इंतजार किया जा रहा है।
https://ift.tt/ZjXuIN6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply