बागपत पुलिस की साइबर और स्वाट टीम ने एक संयुक्त अभियान में छह अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग लोगों को लुभावने ऑफर देकर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने इनके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, सोने-चांदी के आभूषण, दो लग्जरी गाड़ियां और 5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज राय ने बताया कि पुलिस को पोर्टल पर ठगी से संबंधित कुल नौ शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन पर टीम कार्रवाई कर रही थी। इसी क्रम में इन छह अभियुक्तों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अनुज पुत्र बलराम (कस्बा बड़ौत), हिमांशु पुत्र धर्मपाल (गौसपुर, बागपत), मोनू पुत्र विजय (दिल्ली), विनीत उर्फ गोलू पुत्र विनोद (सुभानपुर, बागपत), अक्षय पुत्र कुलदीप (मुजफ्फरनगर) और तुषार पुत्र राजकुमार (देहरादून) के रूप में हुई है। ये ठग फर्जी आईडी पर गलत तरीके से सिम कार्ड खरीदते थे और उन पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। ये अपराधी ऑनलाइन गेमिंग, स्पोर्ट्स बैटिंग, बोनस ऑफर और वीआईपी आईडी जैसे विभिन्न प्रकार के फर्जी ऑफर देकर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैब, 24 सिम कार्ड (जिनमें से 10 फर्जी आईडी पर लिए गए थे), 15 डेबिट कार्ड, 67 आधार कार्ड, तीन अंगूठियां, 53 पैन कार्ड, एक चेक बुक और 5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, ठगी के पैसों से खरीदी गई दो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/vY7y13f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply