बागपत में मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित लॉकमेट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 36 जोड़ों का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। इनमें 30 हिंदू और 6 मुस्लिम समुदाय के जोड़े शामिल थे। सांसद डॉ. राजकुमार सगवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना और समाज में समानता व सौहार्द को बढ़ावा देना है। योजना के अंतर्गत सरकार ने प्रत्येक जोड़े को आर्थिक सहायता, उपहार सामग्री और गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराया। समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार और निकाह की रस्में धार्मिक परंपराओं के अनुसार शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। सांसद डॉ. सगवान ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह जैसी योजनाएं समाज पर आर्थिक बोझ को कम करती हैं और सामाजिक एकता को मजबूत करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है, और यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा सुदृढ़ व्यवस्थाएं की गई थीं। उपस्थित परिजनों और आमजन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से उन्हें आर्थिक सहायता मिली है। समारोह के समापन पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बागपत में संपन्न हुआ यह सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बना।
https://ift.tt/Fh8OtQ2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply