बागपत के खेकड़ा नगर में रविवार को ताइक्वांडो एकेडमी परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें ताइक्वांडो स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय सेना में चयनित हुए जतीन यादव और महेश यादव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के परिवारों, एकेडमी के प्रशिक्षुओं और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ताइक्वांडो एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष सुभाष त्यागी ने जतीन और महेश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों का सेना में चयन पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। त्यागी ने यह भी बताया कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं। एकेडमी के कोच सचिन शर्मा ने बताया कि संस्थान के कई खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि जतीन और महेश की यह उपलब्धि एकेडमी के सभी प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणादायक है। शर्मा के अनुसार, ताइक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, जिससे उन्हें एक सुरक्षित भविष्य बनाने में मदद मिलती है। कार्यक्रम में आदेश धामा, अजीत यादव, अमित धामा, देव सिरोही, राजू शर्मा, हर्ष शर्मा और रोहित सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी उपस्थित लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वे राष्ट्रीय सेवा में उत्कृष्ट योगदान देंगे तथा ताइक्वांडो के माध्यम से देश का मान बढ़ाएंगे।
https://ift.tt/4No8mLr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply