बागपत। रमाला थाना क्षेत्र की एक महिला ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत की है। महिला का आरोप है कि सोशल मीडिया पर बने एक दोस्त ने उसे फरेब के जाल में फंसा लिया। आरोपित ने पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की और फिर शादी का झांसा दिया। महिला के अनुसार, युवक ने दो महीने तक शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला का कहना है कि जब उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो वह अचानक गायब हो गया और उसके सभी संपर्क टूट गए। पीड़िता ने बताया कि उसने रमाला थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। शिकायती पत्र में महिला ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी है और न्याय की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि युवक ने धोखे में रखकर उसकी भावनाओं और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। महिला ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, उसे सुरक्षा प्रदान करने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है। उसका आरोप है कि थाना स्तर पर हुई लापरवाही के कारण आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने महिला की शिकायत सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
https://ift.tt/whFWCIr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply