बागपत कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के दिल्ली-एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा के साथ एक महिला पटवारी ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भारी आक्रोश है, और उन्होंने पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदीप धामा ने बताया कि वह अपनी खरीदी गई जमीन पर ट्यूबवेल लगाने का काम कर रहे हैं। उनके सह-खातेदार लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। धामा के अनुसार, पटवारी द्वारा कई बार रिपोर्ट भेजी जा चुकी है, लेकिन विपक्षी से पटवारी की पूरी मिलीभगत चल रही है। कार्यकर्ताओं ने किया विरोध आज जब धामा इसी शिकायत को लेकर समाधान दिवस में पहुंचे, तो महिला पटवारी ने उन्हें कथित तौर पर “एसडीएम का दलाल” कहा। जब धामा ने इसका विरोध किया, तो महिला पटवारी ने हेकड़ी दिखाई। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। स्थिति को शांत करने के लिए इंस्पेक्टर ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया। प्रदीप धामा ने आरोप लगाया कि महिला पटवारी विपक्षियों से साठगांठ कर रही हैं और इसीलिए उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि पटवारी अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं और आज उनके साथ भी अभद्रता की गई। धामा ने इस पटवारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पटवारी पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी बागपत प्रशासन की होगी।
https://ift.tt/Fflov9g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply