बागपत। खेकड़ा तहसील के लेखपालों ने शनिवार को अपनी मुख्य मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कोतवाली परिसर में आयोजित समस्या समाधान दिवस के दौरान किया गया। इस दौरान सभी लेखपाल काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों के समर्थन में बैठे रहे। लेखपालों ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान समय पर नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। उनका कहना है कि वे लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं, पदोन्नति, सुरक्षा मानकों और कार्यभार के संतुलन जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई बार शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लेखपालों के अनुसार, क्षेत्रीय स्तर पर लगातार बढ़ते कार्यभार के बीच उचित संसाधन न मिलने से राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है। धरने के दौरान लेखपालों ने एक स्वर में कहा कि वे सरकारी नीतियों का सम्मान करते हैं, लेकिन अपनी वास्तविक समस्याओं पर समाधान चाहते हैं। उन्होंने फील्ड में काम करते समय सुरक्षा संसाधनों की कमी, तकनीकी सुविधाओं के अभाव और उच्चाधिकारियों द्वारा समय पर सुनवाई न किए जाने जैसी दिक्कतों का भी उल्लेख किया। लेखपालों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल एक चेतावनी स्वरूप है, ताकि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अपनी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द उनकी समस्याओं पर कार्रवाई करेगा, जिससे राजस्व कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
https://ift.tt/QVpz9i2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply