बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर 10 फीट लंबा लोहे का पाइप मिलने से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रैक पर पाइप रखे जाने के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। पुलिस और रेलवे विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना कासिमपुर खेड़ी गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर हुई। पाइप ट्रैक पर रखे होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रुकवाया। यदि ट्रेन पाइप से टकराती तो एक गंभीर हादसा हो सकता था, जिसमें ट्रेन के पलटने का भी खतरा था। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि आखिर यह पाइप किसने और किस उद्देश्य से पटरी पर रखा था। बड़ौत कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टेशन मास्टर शशि भूषण की तहरीर के आधार पर यह मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया, जिससे एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। अधिकारी फिलहाल इस घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं।
https://ift.tt/gmnelNq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply