बागपत जनपद के टटीरी-दुडभा मार्ग पर 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन ग्रामीणों के लिए खतरा बनी हुई है। यह लाइन मकानों और खेतों के ऊपर से गुजरती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लाइन के तार जर्जर और कई स्थानों पर ढीले होकर नीचे लटके हुए हैं, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष शांतुन मानव राजपूत ने सोमवार को यह मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि टटीरी-दुडभा मार्ग पर कई मकानों और खेतों के ऊपर से यह 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है। खेतों में काम करने वाले किसान लगातार खतरे में रहते हैं। बरसात और तेज हवा के दौरान यह जोखिम और बढ़ जाता है। राजपूत ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग को इस समस्या की जानकारी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें की हैं, फिर भी जर्जर तारों को बदला नहीं गया और न ही लाइन को सुरक्षित ऊंचाई पर किया गया है। इससे ग्रामीणों में असंतोष है। ग्रामीणों के अनुसार, पहले भी बिजली के करंट से कई हादसे हो चुके हैं। उनका कहना है कि प्रशासन और ऊर्जा निगम ने इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहेगी। शांतुन मानव राजपूत ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से तत्काल जर्जर तारों को बदलने और 11 हजार वोल्ट की लाइन को सुरक्षित ऊंचाई पर करने या वैकल्पिक मार्ग से निकालने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उनका संगठन आंदोलन करेगा।
https://ift.tt/gqcPv47
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply