बागपत में बस बुकिंग के नाम पर एक चालक से 98 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित विजय ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खट्टा गांव निवासी विजय बस बुकिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर 2025 के लिए उनकी बस पहले से बुक थी, इसलिए उन्होंने एक दूसरी बस (रजिस्ट्रेशन संख्या UP-11 DT 0659) बुक की। यह बुकिंग एक अज्ञात व्यक्ति ने की थी, जिसने अपना नाम कैप्टन जोस सिंह बताया। बुकिंग रिजर्व पुलिस लाइन बागपत से मथुरा-वृंदावन के लिए थी। सुबह करीब 6:30 बजे चालक बस लेकर रिजर्व पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर पहुंचा। वहां उसे वह अज्ञात व्यक्ति मिला, जिसने बताया कि वह गाड़ी की परमिशन लेने अंदर जा रहा है। थोड़ी देर बाद उसने विजय को फोन कर भुगतान लेने को कहा। विजय ने ड्राइवर को पैसे लेने के लिए कहा, तो आरोपी ने ऑनलाइन चेक के माध्यम से भुगतान की बात कही और विजय के मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड भेज दिया। जैसे ही विजय ने यह बारकोड स्कैन किया, उनके एक्सिस बैंक खाते से तुरंत 50,000 रुपये कट गए। पीड़ित ने जब आरोपी को फोन कर शिकायत की, तो उसने दूसरा “चेक” भेजकर कहा कि इसे स्कैन करने पर पिछला पैसा भी वापस मिल जाएगा। दूसरा कोड स्कैन करते ही उनके खाते से 48,000 रुपये और कट गए। इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया और वह गाड़ी का पास लेने भी नहीं आया। करीब दो घंटे इंतजार के बाद चालक बस वापस ले आया। विजय ने पुलिस से 98,000 रुपये की साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। एसपी सूरज कुमार राय ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/Lcb01hz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply