बागपत में बदलते मौसम के कारण लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिन और रात के तापमान में बड़े अंतर से बीमारियां बढ़ रही हैं, जिससे विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। जिले में दिन का तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जबकि रात में यह गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक आ जाता है। दिन में गर्मी और रात में ठंड के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। बागपत जिला अस्पताल में प्रतिदिन 700 से अधिक ओपीडी दर्ज की जा रही हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज बुखार, जुकाम और त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ पहुंच रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की गई है और उनकी विशेष देखभाल सुनिश्चित की जा रही है। बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बच्चों और बुजुर्गों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डॉक्टरों की तैनाती बढ़ाई गई है। सीएमएस अनुराग वैष्णव ने लोगों से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने, सर्दी से बचाव करने और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की अपील की है। उन्होंने किसी भी तरह की स्वास्थ्य परेशानी होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार कराने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त, लोगों को आवश्यकता पड़ने पर ही रात में घर से बाहर निकलने और मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है।
https://ift.tt/TAI9B8a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply