DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बागपत में ट्रक सौदे में ठगी का आरोप:पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत की, पुलिस जांच में जुटी

बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के गोंडा गांव निवासी गुलफाम ने एसपी कार्यालय में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दो ट्रकों के सौदे में उनके साथ ठगी हुई है, जिससे उन्हें पैसे और एक गाड़ी दोनों का नुकसान हुआ है। गुलफाम के अनुसार, उनकी अशोक लीलैंड गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर UP17 BT 1928) को पहले एचडीबी फाइनेंस ने किश्त जमा न होने के कारण जब्त कर लिया था। बाद में इस गाड़ी को जावेद डीलर ने खरीदा था। गुलफाम ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को उन्होंने दो मिस्त्री के साथ मिलकर जावेद डीलर से वही अशोक लीलैंड गाड़ी 9 लाख रुपये में खरीदी थी। इस सौदे में तीनों ने बराबर-बराबर पैसा लगाया था। कुछ समय बाद गाड़ी को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बदरू और इमरान ने गुलफाम को प्रस्ताव दिया कि वह अपनी दूसरी गाड़ी (टाटा 17 फुट, रजिस्ट्रेशन नंबर UP17 BT 0691) उन्हें दे दें। इसके बदले में गुलफाम को उसके हिस्से के पैसे और अशोक लीलैंड गाड़ी (UP17 BT 1928) वापस मिल जाएगी। इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए गुलफाम ने 1 जुलाई 2025 को अपनी टाटा 17 फुट गाड़ी बदरू मिस्त्री को 7,40,000 रुपये में बेच दी। यह तय हुआ था कि अशोक लीलैंड गाड़ी (UP17 BT 1928) गुलफाम की हो जाएगी। हालांकि, गुलफाम का आरोप है कि बदरू और इमरान ने न तो उन्हें उनके हिस्से के पैसे लौटाए और न ही अशोक लीलैंड गाड़ी वापस की। 5 अक्टूबर 2025 को गुलफाम अपने भाई इरफान के साथ गौना अंडरपास पर समझौते के लिए पहुंचे थे। वहां बदरू और इमरान ने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि उन्हें न तो गाड़ी मिलेगी और न ही पैसे। दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित गुलफाम ने एसपी कार्यालय में इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसपी सूरज कुमार राय ने शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


https://ift.tt/PYD3yca

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *