बागपत में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक जिलाबदर अभियुक्त और एक 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। रमाला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बसौली निवासी मल्लू को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, मल्लू को उसके आपराधिक इतिहास के चलते जनपद से जिलाबदर किया गया था, लेकिन वह तय अवधि से पहले ही बागपत जिले में घूम रहा था और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मल्लू के खिलाफ बागपत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, बड़ौत कोतवाली पुलिस ने भी चेकिंग अभियान के दौरान एक इनामी अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लुहारी निवासी अजीत के रूप में हुई है, जिस पर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर अजीत को दिल्ली कस्बा बड़ौत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अजीत के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडिशनल एसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि रमाला पुलिस द्वारा जिलाबदर आरोपी और बड़ौत कोतवाली पुलिस द्वारा इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। दोनों मामलों में विधिक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
https://ift.tt/iwxv8lO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply