बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय वंदना चौक के पास चलती गाड़ी में सनरूफ खोलकर स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार से दौड़ रही कार की सनरूफ से बाहर निकलकर खतरनाक तरीके से स्टंट करता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना किसी सुरक्षा उपाय के पूरी तरह कार की सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े होने की कोशिश कर रहा है। यह घटना व्यस्त क्षेत्र में हुई, जिससे गंभीर हादसे की आशंका पैदा हो सकती थी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, चलती गाड़ी में सनरूफ खोलकर बाहर निकलना यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसे कृत्य से चालक, वाहन में बैठे अन्य लोग और सड़क पर चल रहे आम नागरिक भी खतरे में पड़ सकते हैं। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
https://ift.tt/WTFlQIA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply