बागपत में खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बवाली रोड स्थित एक गोदाम पर की गई छापेमारी में टीम ने 90 किलोग्राम वेजिटेबल सॉस को मौके पर नष्ट कर दिया, जबकि 312 किलोग्राम एगलेस म्योनीज को सीज कर लिया गया। दोनों उत्पादों के नमूने प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोदाम में मिला भारी मात्रा में स्टॉक अभियान के दौरान गोदाम से 314 किलोग्राम एगलेस म्योनीज और 92 किलोग्राम वेजिटेबल सॉस बरामद हुए। मिलावट और गुणवत्ता में अनियमितताओं की आशंका के चलते विभाग ने तत्काल कार्रवाई की। अधिकारी टीम रही मौजूद कार्रवाई खाद्य सहायक आयुक्त डी. पी. सिंह के नेतृत्व में की गई।इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान दत्त आर्य भी टीम के साथ मौजूद थे। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी खाद्य पदार्थ को खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता, पैकिंग, लेबलिंग और एक्सपायरी डेट अवश्य जांचें। साथ ही चेतावनी दी कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/I2Hfzwl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply