बागपत में भीषण सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है, जिससे वाहन चालकों को यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क हादसों को रोकने के लिए बागपत पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक सूरज राय के निर्देश पर, डायल 112 की गाड़ियों और सरकारी वाहनों पर लगे स्पीकरों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। टोल टैक्स प्लाजा, मुख्य राजमार्गों, प्रमुख मार्गों और चौराहों सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। वे वाहन चालकों को कोहरे में यातायात नियमों का पालन करने, सावधानी से यात्रा करने और केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दे रहे हैं। जिले में रात से सुबह तक घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर मात्र 10 से 15 मीटर रह जाती है। रात्रि का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, जबकि दिन में यह 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है। इसके साथ ही, प्रदूषण का स्तर भी गंभीर बना हुआ है, वर्तमान में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि बागपत में यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे, इसके लिए वे पूरी तरह सतर्क हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। इसके अतिरिक्त, बागपत प्रशासन प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए भी लगातार प्रयासरत है।
https://ift.tt/Lxa1bN9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply