बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के मवीकला टोल के पास सोमवार को एक कार स्कूटी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार रवि, शिवम और अंकिता मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने कार में फंसे तीनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने सामने से अचानक मुड़ रही स्कूटी को टक्कर से बचाने के लिए तेजी से मोड़ लिया। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के कारण कुछ देर के लिए टोल के पास यातायात भी बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने तुरंत सामान्य कराया। पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त कार को सीधा कराया और सड़क किनारे से हटवाया, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, स्कूटी सवार सुरक्षित है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
https://ift.tt/s0ItLMn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply