बागपत के वात्सान पैलेस में रविवार देर रात कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसमें 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय सचिव प्रभारी पृथ्वी प्रदीप नरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने देर रात तक चली समीक्षा बैठक में रैली की सभी व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया और आयोजन से जुड़ी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राष्ट्रीय सचिव प्रभारी नरवाल ने कहा कि यह रैली संगठन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसलिए तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। नरवाल ने परिवहन, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और समन्वय प्रणाली को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। उनका उद्देश्य था कि रैली में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों, ब्लॉक और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और गांवों तथा कस्बों में लोगों को रैली के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। प्रभारी नरवाल ने कहा कि रैली में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रत्येक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सभी टीमों को सतर्क रहते हुए आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। बैठक के समापन पर, कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध तरीके से पूरी कर ली जाएंगी।
https://ift.tt/0kOUuvB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply