बागपत में गाजियाबाद से आने वाले ओवरलोड खनन वाहनों से सड़कों को हो रहे नुकसान पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कड़ा रुख अपनाया है। उनके निर्देश पर एसडीएम खेकड़ा निकेत वर्मा और खान अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित की है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ओवरलोड भारी वाहनों से जनपद की सड़कों को कोई क्षति नहीं होनी चाहिए। इसी क्रम में, खेकड़ा-सुभानपुर सीमा क्षेत्र और संवेदनशील मार्गों पर ‘हाइड बैरियर’ लगाए गए हैं। इन बैरियरों का उद्देश्य केवल ट्रैक्टर और छोटे वाहनों को ही आवागमन की अनुमति देना है, ताकि बड़े और भारी वाहन जनपद की सीमा से बाहर न निकल सकें। प्रशासन का कहना है कि ओवरलोड वाहनों से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, जिससे आम जनता को असुविधा हो रही है और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए बागपत प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी, चेकिंग अभियान चलाने और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और खनन से जुड़े जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 12 और 13 दिसंबर को 13 खनन वाहनों पर ओवरलोडिंग के आरोप में कार्रवाई की गई है। बागपत प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई जनपद की सड़कों की सुरक्षा और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए की जा रही है।
https://ift.tt/sqiw7yC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply