बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट के पास सड़क पर साइड न देने को लेकर ईंट लदी गाड़ी के चालक और एक जुगाड़ वाहन चालक के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ यह विवाद जल्द ही हाथापाई और मारपीट में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों चालक एक-दूसरे पर गाड़ी रोकने और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा रहे थे। इस झगड़े को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायल की हालत स्थिर है और उसका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क पर साइड न देने जैसे छोटे विवाद भी गंभीर परिणाम दे सकते हैं। उन्होंने वाहन चालकों से संयम और समझदारी से गाड़ी चलाने की अपील की, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। कोतवाल प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/AxRhOfu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply