बागपत जनपद के पिलाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे के पास आवारा कुत्तों के झुंड ने 7 वर्षीय बच्ची अनीशा पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना तब हुई जब जमालुद्दीन की बेटी अनीशा, जो अपने परिवार के साथ भट्टे पर रहती है। अन्य बच्चों के साथ शौच के लिए भट्टे से कुछ दूरी पर गई थी। अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में अनीशा के चेहरे और कान पर गंभीर चोटें आई हैं। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे मजदूर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुत्तों को भगाकर बच्चों को बचाया। गंभीर रूप से घायल अनीशा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर रख रही है। स्थानीय निवासी राकेश ने बताया कि बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें वहां से भगाया गया और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।
https://ift.tt/VGiSPb5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply