बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव में बुधवार को एक सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत हो गई। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सरूरपुर कलां गांव निवासी सुभाष ने बताया कि सरूरपुर गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच थी, लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाली बागपत प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस टीम युवक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। आसपास के थानों को भी जानकारी भेजी गई है और गुमशुदगी की सूचनाएं जांची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश भी शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर शोक और चिंता का माहौल है।
https://ift.tt/iwtIQMS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply